Fiscal deficit : केंद्र सरकार ने सोमवार,21 जुलाई को कहा है कि वह वित्त वर्ष 2025-26 में भारत के राजकोषीय घाटे के लक्ष्य को सकल घरेलू उत्पाद (GDP) के 4.4 फीसदीपर बनाए रखेगी। तमाम ग्लोबल परेशानियों के बावजूद सरकार फिस्कल कंसोलीडेशन के रास्ते पर आगे बढ़ रही है। 30 मई को जारी सरकारी आंकड़ों के मुताबित वित्त वर्ष 2024-25 (अप्रैल-मार्च) में भारत का राजकोषीय घाटा सकल घरेलू उत्पाद का 4.8 फीसदी रह गया,जो पिछले साल के 5.6 फीसदी से कम है।