Get App

Gautam Adani का अमेरिकी आरोपों पर आया जवाब, कहा- "हर हमला हमें मजबूत बनाता है"

इसके पहले अदाणी ग्रीन ने 27 नवंबर को स्पष्टीकरण में कहा था कि अदाणी ग्रुप के फाउंडर गौतम अदाणी (Gautam Adani) और उसके दूसरे अधिकारियों के खिलाफ अमेरिका में फॉरेन करप्ट प्रैक्टिस एक्ट (FCPA) के तहत घूसखोरी और भ्रष्टाचार का कोई आरोप नहीं लगा है। साथ ही इसने जुड़ी सभी रिपोर्टो का खंडन किया

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 30, 2024 पर 11:00 PM
Gautam Adani का अमेरिकी आरोपों पर आया जवाब, कहा- "हर हमला हमें मजबूत बनाता है"
Gautam Adani : अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने अमेरिकी प्रॉसीक्यूटर्स की ओर से लगाए गए आरोपों पर प्रतिक्रिया दी है।

अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी (Gautam Adani) ने अमेरिकी प्रॉसीक्यूटर्स की ओर से लगाए गए आरोपों पर प्रतिक्रिया दी है। अदाणी ने आज 30 नवंबर को इस मामले पर कहा कि यह एक चुनौती है जिसका सामना ग्रुप ने "पहली बार नहीं" किया है। उन्होंने राजस्थान के जयपुर में 51वें जेम एंड ज्वेलरी अवॉर्ड्स के दौरान कहा, "जैसा कि आप में से अधिकांश ने पढ़ा होगा, दो हफ्ते से भी कम समय पहले हमें अदाणी ग्रीन एनर्जी में कंप्लायंस प्रैक्टिसेज के बारे में अमेरिका से आरोपों का सामना करना पड़ा। यह पहली बार नहीं है जब हमें ऐसी चुनौतियों का सामना करना पड़ा है। मैं आपको बता सकता हूं कि हर हमला हमें मजबूत बनाता है और हर बाधा अदाणी ग्रुप के लिए एक मजबूत कदम बन जाती है।"

गौतम अदाणी ने अपने जवाब में क्या कहा?

अदाणी ने कहा, "सच तो यह है कि बहुत सारी निहित स्वार्थी रिपोर्टिंग के बावजूद अदाणी पक्ष के किसी भी शख्स पर FCPA के उल्लंघन या न्याय में बाधा डालने की किसी भी साजिश का आरोप नहीं लगाया गया है। फिर भी, आज की दुनिया में नकारात्मकता तथ्यों से कहीं अधिक तेजी से फैलती है और जैसा कि हम कानूनी प्रक्रिया के माध्यम से काम करते हैं, मैं विश्व स्तरीय रेगुलेटरी कंप्लायंस के लिए हमारी पूर्ण कमिटमेंट की फिर से पुष्टि करना चाहता हूं।"

उन्होंने आगे कहा, "अदाणी ग्रुप की सफलताओं के बावजूद इसके सामने आने वाली चुनौतियां और भी बड़ी थीं। इन चुनौतियों ने हमें तोड़ा नहीं है। इसके बजाय, उन्होंने हमें डिफाइन किया है। उन्होंने हमें और मजबूत बनाया है और हमें यह अटूट भरोसा दिलाया है कि हर गिरावट के बाद, हम फिर से उठेंगे, पहले से ज़्यादा मज़बूत और लचीले होंगे।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें