Gopichand Hinduja: गोपीचंद हिंदुजा और उनका परिवार 35.304 बिलियन ब्रिटिश पाउंड (33,67,948.64 करोड़ रुपये) की कुल संपत्ति के साथ ब्रिटेन के सबसे अमीर परिवार है। वहीं डेविड और साइमन रूबेन परिवार दूसरे स्थान पर है। दोनों के बीच का अंतर 8.42 बिलियन ब्रिटिश पाउंड (8,042 करोड़ रुपये) का है। संडे टाइम्स रिच लिस्ट 2025 ने इस जानकारी को प्रकाशित किया है। दिलचस्प बात ये है कि गोपी हिंदुजा और उनका परिवार 1.89 ब्रिटिश पाउंड की कुल संपत्ति में गिरावट के बावजूद भी ब्रिटेन के सबसे अमीर लोगों का खिताब अपने पास बरकरार रखे हुए है।