जून महीने के वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में जीएसटी काउंसिल की 47वीं बैठक हुई थी। बैठक में विभिन्न वस्तुओं पर गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) लगाने के संबंध में कई निर्णय लिए गए। इसके अलावा काउंसिल ने कई ऐसे आइटम्स को भी जीएसटी के दायरे में लाने पर सहमति जताई, जो अभी तक टैक्स फ्री थे। इसे सामान्य परिवारों का मंथली बजट बढ़ने की उम्मीद है, जो पहले ही महंगाई के दबाव का सामना कर रहे हैं।
