Get App

GST Reforms: कार से लेकर मोबाइल तक... क्या होगा सस्ता, क्या होगा महंगा? देखिए पूरी लिस्ट

GST Reforms: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देशवासियों से जीएसटी (GST) स्ट्रक्चर में बड़े बदलाव का वादा किया। इन बदलावों के तहत मौजूदा 12% और 28% टैक्स स्लैब को खत्म कर केवल 5% और 18% टैक्स स्लैब रखने का प्रस्ताव है। सरकारी सूत्रों के मुताबिक, 28% स्लैब में आने वाले 90% सामानों पर टैक्स को घटाकर 18% किया जा सकता है। वहीं, 12% स्लैब के सामानों को 5% स्लैब में लाने की तैयारी है

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Aug 18, 2025 पर 3:29 PM
GST Reforms: कार से लेकर मोबाइल तक... क्या होगा सस्ता, क्या होगा महंगा? देखिए पूरी लिस्ट
GST Reforms: तंबाकू और उससे जुड़े प्रोडक्ट (सिगरेट, सिगार, पान मसाला, हुक्का) पर 40% जीएसटी लगाने का प्रस्ताव है

GST Reforms: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देशवासियों से जीएसटी (GST) स्ट्रक्चर में बड़े बदलाव का वादा किया। सरकार इन बदलावों को 'अगली पीढ़ी के GST सुधार' बता रही है। इस सुधार के तहत मौजूदा 12% और 28% टैक्स स्लैब को खत्म कर केवल 5% और 18% टैक्स स्लैब रखने का प्रस्ताव है। सरकारी सूत्रों के मुताबिक, 28% स्लैब में आने वाले 90% सामानों पर टैक्स को घटाकर 18% किया जा सकता है। वहीं, 12% स्लैब के सामानों को 5% स्लैब में लाने की तैयारी है।

इसके साथ ही सरकार 40% का नया टैक्स स्लैब भी लाने जा रही है, जिसमें तंबाकू, पान मसाला और लग्जरी प्रोडक्ट्स शामिल होंगे। जीएसटी काउंसिल की बैठक सितंबर या अक्टूबर में होने की संभावना है, जिसमें इन प्रस्तावों पर चर्चा की जाएगी। पीएम मोदी ने कहा था कि इन सुधारों को दिवाली से लागू किया जा सकता है।

क्या होगा सस्ता?

अगर GST दरों में कटौती का यह प्रस्ताव लागू होता है, तो कई रोजमर्रा के सामानों की कीमतों में कमी आएगी। नए सुधारों के तहत 12 प्रतिशत वाले टैक्स स्लैब में शामिल कई वस्तुओं को 5 प्रतिशत वाले टैक्स स्लैब में शामिल किया जाएगा। इसके चलते टूथपाउडर, टूथपेस्ट (कुछ ब्रांडेड), साबुन, हेयर ऑयल जैसे प्रोडक्ट्स के सस्ते होने की उम्मीद है। इसके अलावा प्रोसेस्ड फूड, स्नैक्स, फ्रोजन वेजिटेबल्स, कंडेंस्ड मिल्क के भी इन बदलावों के बाद सस्ते होने की संभावना है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें