Get App

HDFC Bank vs Lilavati: मेहता फैमिली ने HDFC Bank के CEO के खिलाफ की FIR, जानिए क्या है पूरा मामला

लीलावती ट्रस्ट चलाने वाली मेहता फैमिली ने HDFC बैंक के CEO सशिधर जगदीशन के खिलाफ FIR दर्ज कराई है। HDFC बैंक ने इन आरोपों को 'बेबुनियाद और दुर्भावनापूर्ण' बताते हुए कहा कि यह वसूली प्रक्रिया रोकने का दबाव बनाने का एक प्रयास है। आइए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला।

Curated By: Suneel Kumarअपडेटेड Jun 08, 2025 पर 10:50 PM
HDFC Bank vs Lilavati: मेहता फैमिली ने HDFC Bank के CEO के खिलाफ की FIR, जानिए क्या है पूरा मामला
HDFC बैंक ने स्पष्ट किया है कि वह सार्वजनिक धन की वसूली के लिए अपने सभी कानूनी अधिकारों का प्रयोग करेगा।

लीलावती ट्रस्ट का मालिकाना हक रखने वाली मेहता फैमिली और HDFC बैंक के बीच विवाद गहरा गया है। मेहता फैमिली ने HDFC Bank के मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO सशिधर जगदीशन (Sashidhar Jagdishan) के खिलाफ FIR दर्ज कराई गई है। यह मामला लीलावती कीर्तीलाल मेहता मेडिकल ट्रस्ट से जुड़े आरोपों के संदर्भ में सामने आया है।

HDFC बैंक ने रविवार को BSE को दी गई एक नियामकीय सूचना में इस पूरे घटनाक्रम को 'बेबुनियाद और दुर्भावनापूर्ण' बताया है।

Splendour Gems लोन विवाद है मामले की जड़

HDFC बैंक के अनुसार, FIR एक डिफॉल्ट लोन से जुड़ा है। यह Splendour Gems Ltd. नाम की कंपनी को साल 1995 में दिया गया था। इसमें लेनदार HDFC Bank समेत कुछ अन्य बैंक भी थे। 1995 में मेहता फैमिली के मालिकाना हक में है और 2001 से डिफॉल्टर है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें