Get App

HDFC Bank Q3 Results : नेट प्रॉफिट में 33.5% का उछाल, 16,372 करोड़ रुपये पर पहुंचा

HDFC Bank Q3 Results : बैंक का नेट प्रॉफिट 16427 करोड़ रुपये के बाजार अनुमान के लगभग समान है। दिसंबर तिमाही में कंपनी के नेट प्रॉफिट में 33.5 फीसदी का उछाल आया है और यह 16,372 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 12259 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।

Edited By: Shubham Singh Thakurअपडेटेड Jan 16, 2024 पर 4:50 PM
HDFC Bank Q3 Results : नेट प्रॉफिट में 33.5% का उछाल, 16,372 करोड़ रुपये पर पहुंचा
HDFC Bank ने आज 16 जनवरी को मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं।

HDFC Bank Q3 Results : प्राइवेट सेक्टर के दिग्गज बैंक HDFC Bank ने आज 16 जनवरी को मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। दिसंबर तिमाही में कंपनी के नेट प्रॉफिट में 33.5 फीसदी का उछाल आया है और यह 16,372 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 12259 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। बैंक का नेट प्रॉफिट 16427 करोड़ रुपये के बाजार अनुमान के लगभग समान है। बैंक ने मार्केट क्लोज होने के बाद नतीजे जारी किए हैं। आज बैंक के शेयरों में 0.31 फीसदी की मामूली तेजी रही और यह 1,678 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।

कैसे रहे तिमाही नतीजे

दिसंबर तिमाही के दौरान बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) 28,470 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही के 22,990 करोड़ रुपये की तुलना में 23.9 फीसदी अधिक है। हालांकि, यह बाजार के 29,554 करोड़ रुपये के अनुमान से कम है। बैंक की ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग एसेट (NPA) 1.26 फीसदी रही, जो पिछले साल 1.23 फीसदी थी। दूसरी ओर, तिमाही के दौरान नेट एनपीए पिछले साल के 0.33 फीसदी की तुलना में 0.31 प्रतिशत रहा।

टोटल डिपॉजिट 27.7% बढ़ा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें