HDFC Bank Q3 Results : प्राइवेट सेक्टर के दिग्गज बैंक HDFC Bank ने आज 16 जनवरी को मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। दिसंबर तिमाही में कंपनी के नेट प्रॉफिट में 33.5 फीसदी का उछाल आया है और यह 16,372 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 12259 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। बैंक का नेट प्रॉफिट 16427 करोड़ रुपये के बाजार अनुमान के लगभग समान है। बैंक ने मार्केट क्लोज होने के बाद नतीजे जारी किए हैं। आज बैंक के शेयरों में 0.31 फीसदी की मामूली तेजी रही और यह 1,678 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।