Cement Deals: हीडलबर्ग मैटेरियल्स एजी (Heidelberg Materials AG) अपनी भारतीय सीमेंट बिजनेस को बेचने पर विचार कर रही है। इसे खरीदने के लिए अदाणी ग्रुप (Adani Group) की अंबुजा सीमेंट्स, आदित्य बिड़ला (Aditya Birla) की अल्ट्राटेक सीमेंट, JSW ग्रुप की सीमेंट यूनिट और डालमिया भारत सहित कई टॉप कंपनियों ने दिलचस्पी दिखाई है। ये सभी कंपनियां हीडलबर्ग सीमेंट इंडिया लिमिटेड को खरीदने के लिए अलग-अलग बातचीत कर रही हैं। हीडलबर्ग मैटेरियल्स एजी, जर्मनी की दिग्गज कंस्ट्रक्शन कंपनी है। इसके पास हीडलबर्ग सीमेंट इंडिया (Heidelberg Cement India) में 69.39 प्रतिशत हिस्सेदारी है। यह कंपनी बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध है और मौजूदा बाजार भाव पर इसका मार्केट कैप करीब 3,437 करोड़ रुपये है।