Hero FinCorp IPO : आईपीओ से पहले हीरो फिनकॉर्प ने करीब 1200 करोड़ रुपये का बैड लोन राइट ऑफ कर दिया है। यह कंपनी के लोन बुक का लगभग 3.4 फीसदी है। दरअसल, अभिमन्यु मुंजाल की अगुवाई वाली यह कंपनी आईपीओ लाने की तैयारी में है। पब्लिक इश्यू से पहले कंपनी अपने फाइनेंशियल रिकॉर्ड को क्लियर रखना चाहती है। यही वजह है कि कंपनी ने अपने बैड लोन को राइट ऑफ करने का निर्णय लिया है।