Hindustan Zinc Business Plan: माइनिंग और स्मेल्टिंग कंपनी हिंदुस्तान जिंक अब देश में बैट्री भी बनाएगी। अमेरिका की बैट्री टेक फर्म Aesir Tech के साथ साझेदारी में हिंदुस्तान जिंक भारत में बैट्री मैनुफैक्चरिंग फैसिलिटी सेटअप करने पर विचार कर रही है। कंपनी के सीईओ अरुण मिश्र ने 2 अगस्त को मनीकंट्रोल को दिए इंटरव्यू में इस योजना का खुलासा किया। खास बात ये होगी कि इन दोनों की साझेदारी में जिंक वाली बैट्री पर फोकस किया जाएगा। हालांकि निकिल जैसे बाकी मेटल पर भी काम किया जाएगा। अभी देश में एनर्जी ट्रांजिशन के लिए लीथियम-आयन और लेड-एसिड बैट्रीज का ही मुख्य रूप से इस्तेमाल किया जाता है।