HP India मई में अपने लैपटॉप, PC और ऑल-इन-वन सिस्टम की भारत में मैन्युफैक्चरिंग शुरू करेगी। कंपनी ऐसा डिक्सन टेक्नोलोजिज के साथ अपनी साझेदारी के माध्यम से करने वाली है। HP के इंडिया मार्केट की सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और मैनेजिंग डायरेक्टर इप्सिता दासगुप्ता के अनुसार, कंपनी का लक्ष्य पिछले साल की तुलना में अपनी उत्पादन क्षमता को लगभग दोगुना करना है। दासगुप्ता ने मनीकंट्रोल को दिए एक इंटरव्यू में कहा, "लक्ष्य पिछले साल बिना PLI के हमने जो कैपेसिटी हासिल की थी, उससे लगभग दोगुनी कैपेसिटी करना है।"