Get App

मार्च में सुस्त पड़ी कारोबारी एक्टिविटीज, विदेशों से नए ऑर्डर में आई बड़ी गिरावट, सर्वे में बड़ा खुलासा

कारोबारी माहौल को लेकर एक सर्वे में बड़ा खुलासा हुआ है। इसमें सामने आया है कि पिछले महीने मार्च में कारोबारी एक्टिविटीज तेजी से बढ़ी लेकिन रफ्तार फरवरी की तुलना में सुस्त पड़ी है। इसमें यह भी सामने आया है कि विदेशों से नए ऑर्डर मिलने की रफ्तार कई महीने में सबसे कम पर आ गई तो सबसे तेज ग्रोथ किस सेक्टर में दिखा, यह भी सामने आया

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Apr 04, 2025 पर 12:53 PM
मार्च में सुस्त पड़ी कारोबारी एक्टिविटीज, विदेशों से नए ऑर्डर में आई बड़ी गिरावट, सर्वे में बड़ा खुलासा
नए बिजनेस में तेजी तो दिखी लेकिन तुलनात्मक रूप से यह कम रही। आंकड़ों से यह सामने आया कि विदेशी बिक्री में कमजोर बढ़त ने इस पर असर डाला है।

पिछले महीने मार्च में कारोबारी एक्टिविटीज सुस्त पड़ी है लेकिन अब भी इसमें विस्तार ही हो रहा है यानी कि एक्टिविटीज सिकुड़ नहीं रही है। मार्च महीने में एचएसबीसी इंडिया सर्विसेज पीएमआई बिजनेस एक्टिविटी इंडेक्स 58.5 था जबकि फरवरी में यह आंकड़ा 59 था। इसके 50 के ऊपर होने का मतलब कि एक्टिविटीज में विस्तार हो रहा है, जबकि 50 के नीचे होने का मतलब है कि एक्टिविटीज सिकुड़ रही है। एचएसबीसी इंडिया कंपोजिट पीएमआई आउटपुट इंडेक्स की बात करें तो मार्च महीने में उछलकर यह 59.5 पर पहुंच गया जो सात महीने का हाई है। इससे पहले फरवरी महीने में यह 58.8 पर था।

आउटपुट को इन बातों से मिला सपोर्ट

सर्वे में शामिल पार्टिसिपेंट्स के मुताबिक आउटपुट को मजबूत मांग और नए बिजनेस में तेजी से सपोर्ट मिला। फरवरी की तुलना में सेल्स धीमी गति से बढ़ी लेकिन फिर भी तेज रही। सब-सेक्टर लेवल पर बात करें तो बिजनेस एक्टिविटी में व्यापक लेवल पर तेजी आई और सेल्स बढ़ी। ग्रोथ का सबसे मजबूत रुझान फाइनेंस और इंश्योरेंस में दिखा। इसके बाद कंज्यूमर सर्विसेज में अच्छी ग्रोथ दिखी।

विदेशों से नए ऑर्डर में आई सुस्ती

सब समाचार

+ और भी पढ़ें