पिछले महीने मार्च में कारोबारी एक्टिविटीज सुस्त पड़ी है लेकिन अब भी इसमें विस्तार ही हो रहा है यानी कि एक्टिविटीज सिकुड़ नहीं रही है। मार्च महीने में एचएसबीसी इंडिया सर्विसेज पीएमआई बिजनेस एक्टिविटी इंडेक्स 58.5 था जबकि फरवरी में यह आंकड़ा 59 था। इसके 50 के ऊपर होने का मतलब कि एक्टिविटीज में विस्तार हो रहा है, जबकि 50 के नीचे होने का मतलब है कि एक्टिविटीज सिकुड़ रही है। एचएसबीसी इंडिया कंपोजिट पीएमआई आउटपुट इंडेक्स की बात करें तो मार्च महीने में उछलकर यह 59.5 पर पहुंच गया जो सात महीने का हाई है। इससे पहले फरवरी महीने में यह 58.8 पर था।
