HUL News: एफएमसीजी सेक्टर की सबसे बड़ी कंपनी हिंदुस्तान यूनीलीवर लिमिटेड (HUL) के सीईओ और एमडी रोहित जावा का कहना है कि खपत में सुस्ती अभी कुछ वर्षों तक बनी रहने वाली है। एक मीडिया कंपनी से बातचीत में उन्होंने कहा कि कंपनी को फिलहाल धैर्य रखना होगा क्योंकि मार्केट बढ़ेगा और लंबी अवधि की योजना पर काम करना होगा। कंपनी ने पिछले हफ्ते वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही के कारोबारी नतीजे जारी किए थे। मार्च तिमाही में कंपनी कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 3.7 फीसदी घटकर 2,464 करोड़ रुपये पर आ गया। कंपनी ने कमोडिटी इनफ्लेशन के चलते ग्रॉस मार्जिन में और गिरावट की आशंका जताई।