Starlink's entry in India: टेलीकॉम मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने स्पष्ट कर दिया है कि स्टारलिंक (Starlink) को भारत में लाइसेंस हासिल करने के लिए हर निर्देशों का पालन करना होगा। मनीकंट्रोल से बातचीत में उन्होंने कहा कि सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सेक्टर सभी कंपनियों के लिए खुला है और सरकार इसे लेकर किसी भी कंपनी का पक्ष नहीं लेगी। टेलीकॉम मिनिस्टर का कहना है कि जो भी यहां आना चाहता है, वह आ सकता है लेकिन उन्हें लाइसेंस हासिल करने के लिए सभी नियमों का पालन करना होगा और फिर स्पेक्ट्रम हासिल करके कारोबार कर सकते हैं।