Get App

India US Tariffs: इंडिया और अमेरिका में टैरिफ घटाने पर जल्द होगी डील, दोनों देशों में चल रही बातचीत

इंडिया अमेरिका से काफी ज्यादा Pistachio (पिस्ता) और Almonds (बादाम) का इंपोर्ट करता है। इंडिया बादाम पर प्रति किलोग्राम 35 रुपये की दर से बेसिक कस्टम ड्यूटी लगाता है। पिस्ता पर इंडिया 10 रुपये प्रति किलो के हिसाब से ड्यूटी लगाता है

Edited By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Apr 04, 2025 पर 5:07 PM
India US Tariffs: इंडिया और अमेरिका में टैरिफ घटाने पर जल्द होगी डील, दोनों देशों में चल रही बातचीत
इंडिया ने अमेरिका को 2024 में 91 अरब डॉलर का एक्सपोर्ट किया था।

क्या आप अमेरिका के रेसिप्रोकल टैरिफ का इंडियन कंपनियों पर असर को लेकर चिंतित हैं? अगर हां तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। इस बारे में इंडिया और अमेरिका की बातचीत चल रही है। दोनों देशों के बीच ऐसे गुड्स की लिस्ट पर सहमति बनने की उम्मीद है, जिस पर दोनों देश टैरिफ घटा सकते हैं। इंडस्ट्री के एक सूत्र ने इस बारे में 4 अप्रैल को बताया।

दोनों देशों के बीच चल रही बातचीत

इंडिया अमेरिका से आयात होने वाले कुछ फॉर्म गुड्स पर ड्यूटी में रियायत देने के लिए तैयार है। इनमें Almonds और Pistachios शामिल हैं। इसके बदले इंडिया कुछ गुड्स पर अमेरिका से ड्यूटी में रियायत चाहता है। इनमें ऑटोमोबाइल पार्ट्स और कुछ जरूरी दवाएं शामिल हैं। सूत्र ने कहा, "दोनों देशों के प्रतिनिधियों की एक टीम टैरिफ में रियायत के लिए गुड्स की एक लिस्ट पर बातचीत कर रही है। इस लिस्ट पर पिछले महीने काफी बातचीत हुई थी।" दरअसल, डोनाल्ड ट्रंप के रेसिप्रोकल टैरिफ के ऐलान से पहले व्यापार से जुड़ा एक प्रतिनिधिमंडल इंडिया आया था।

फार्मा पर और ज्यादा टैरिफ का ऐलान कर सकते हैं ट्रंप

सब समाचार

+ और भी पढ़ें