Get App

Aviva India को भरना होगा ₹65 करोड़ का टैक्स और जुर्माना, नकली चालान और गलत टैक्स क्रेडिट का मामला

Aviva भारत में अपना बिजनेस डाबर इनवेस्ट कॉर्प के साथ जॉइंट वेंचर में चलाती है। 2022 में अपनी हिस्सेदारी 49% से बढ़ाने के बाद अवीवा के पास अब कारोबार का 74% हिस्सा है। अवीवा इंडिया ने कहा कि वह अपील के माध्यम से इस नए आदेश का विरोध करेगी

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Feb 16, 2025 पर 4:33 PM
Aviva India को भरना होगा ₹65 करोड़ का टैक्स और जुर्माना, नकली चालान और गलत टैक्स क्रेडिट का मामला
Aviva को भारत के बीमा बाजार में कॉम्पिटीटर्स से कड़ी टक्कर का सामना करना पड़ रहा है।

भारतीय अधिकारियों ने ब्रिटिश बीमा कंपनी अवीवा की इंडियन यूनिट Aviva India को 75 लाख डॉलर या 65.3 करोड़ रुपये का पिछला टैक्स और जुर्माना भरने का आदेश दिया है। एक जांच में पाया गया कि अवीवा इंडिया ने अवैध कमीशन का भुगतान करने के लिए नकली चालान बनाए और गलत टैक्स क्रेडिट का दावा किया। रॉयटर्स के मुताबिक, अवीवा के इंडिया बिजनेस ने वित्त वर्ष 2023-24 में केवल 1 करोड़ डॉलर का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया। अवीवा को भारत के बीमा बाजार में कॉम्पिटीटर्स से कड़ी टक्कर का सामना करना पड़ रहा है।

रॉयटर्स के मुताबिक, भारतीय टैक्स अधिकारियों ने अगस्त 2024 में एक नोटिस में कहा था कि अपने कारोबार को बढ़ाने के लिए अवीवा इंडिया ने 2017 से लेकर 2023 तक के बीच लगभग 2.6 करोड़ डॉलर का पेमेंट उन वेंडर्स को किया, जो कथित तौर पर मार्केटिंग सर्विसेज देते थे। लेकिन वे केवल अवीवा के एजेंटों को रेगुलेटरी लिमिट्स के परे अतिरिक्त कमीशन देने का एक बहाना थे।

कितना टैक्स किया चोरी

अधिकारियों का आरोप है कि नकली चालान और कैश पेमेंट के गुप्त और गैरकानूनी सिस्टम का इस्तेमाल करते हुए अवीवा ने गलत तरीके से टैक्स क्रेडिट का दावा किया और टैक्स में 52 लाख डॉलर की चोरी की। रॉयटर्स की रिपोर्ट में कहा गया है कि इस मामले में अवीवा की दलील सुनने के बाद जॉइंट टैक्स कमिश्नर आदित्य सिंह यादव ने फैसला सुनाया कि कंपनी ने लगभग 32.6 करोड़ रुपये (38 लाख डॉलर) का टैक्स चोरी किया है। इसे कंपनी को 100% जुर्माने के साथ चुकाना होगा। इस तरह अवीवा इंडिया को कुल मिलाकर 65.3 करोड़ रुपये या 75 लाख डॉलर का पेमेंट करना होगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें