भारतीय अधिकारियों ने ब्रिटिश बीमा कंपनी अवीवा की इंडियन यूनिट Aviva India को 75 लाख डॉलर या 65.3 करोड़ रुपये का पिछला टैक्स और जुर्माना भरने का आदेश दिया है। एक जांच में पाया गया कि अवीवा इंडिया ने अवैध कमीशन का भुगतान करने के लिए नकली चालान बनाए और गलत टैक्स क्रेडिट का दावा किया। रॉयटर्स के मुताबिक, अवीवा के इंडिया बिजनेस ने वित्त वर्ष 2023-24 में केवल 1 करोड़ डॉलर का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया। अवीवा को भारत के बीमा बाजार में कॉम्पिटीटर्स से कड़ी टक्कर का सामना करना पड़ रहा है।