एविएशन रेगुलेटर DGCA ने बजट एयरलाइन इंडियो (IndiGo) को स्मार्टलिंक्स एयरलाइंस (SmartLynx Airlines) के 11 A320 विमानों को अपने बेड़े में शामिल करने की मंजूरी दे दी है। सूत्रों ने बताया कि इन विमानों को 6 महीने के लिए लीज पर दिए जाएंगे। इन विमानों की डिलीवरी अगले दो हफ्तों में शुरू हो जाएगी। सूत्रों के मुताबिक, इंडिगो इन 11 विमानों को शॉर्ट टर्म वेट लीज पर लेगी और इसके बाद 11 और विमानों को लंबी ड्राई लीज पर लिया जा सकता है।
