Get App

IndiGo ने दुनिया की सबसे मूल्यवान एयरलाइन बनकर रचा इतिहास, शेयरों पर भी दिखा असर

IndiGo दुनिया की सबसे मूल्यवान एयरलाइन बनी, शेयरों में 13% की बढ़त से मार्केट कैप ₹2 लाख करोड़ के पार पहुंचा। इंटरनेशनल विस्तार, नए विमान और ASK ग्रोथ की योजना; FY25 Q3 में मुनाफा घटा लेकिन रेवेन्यू बढ़ा।

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 09, 2025 पर 11:05 PM
IndiGo ने दुनिया की सबसे मूल्यवान एयरलाइन बनकर रचा इतिहास, शेयरों पर भी दिखा असर
इस साल अब तक इंडिगो के शेयरों में 13% की तेजी आई है।

भारत की कम लागत वाली एयरलाइन IndiGo ने इस हफ्ते इतिहास रच दिया। कंपनी का मार्केट कैप कुछ समय के लिए दुनिया की सबसे बड़ी एयरलाइनों - Delta Air Lines और Ryanair - से भी ऊपर चला गया। अब IndiGo दुनिया की सबसे मूल्यवान एयरलाइन बन गई है।

इस साल अब तक इंडिगो के शेयरों में 13% की तेजी आई है। वहीं, इसी दौरान broader market (Nifty) में अब तक करीब 6% गिरा है। इस तेजी के साथ इंडिगो का वैल्यूएशन ₹2 लाख करोड़ (करीब $23.3 बिलियन) से ऊपर पहुंच गया। आज के कारोबार में इंडिगो का शेयर करीब 1% की बढ़त के साथ बंद हुआ।

घरेलू और अंतरराष्ट्रीय विस्तार की योजना

IndiGo भारत के घरेलू एविएशन मार्केट में 60% से ज्यादा हिस्सेदारी रखती है। अब कंपनी अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी आक्रामक विस्तार कर रही है। FY25 में जहां इंटरनेशनल ऑपरेशन्स का योगदान 28% रहने की उम्मीद है, वहीं FY30 तक इसे बढ़ाकर 40% करने का लक्ष्य है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें