IT कंपनी इंफोसिस (Infosys)ने अपने एंप्लॉयीज के इंश्योरेंस के लिए इंश्योरर को बदल दिया है। पहले एंप्लॉयीज का इंश्योरेंस सरकारी कंपनी नेशनल इंश्योरेंस कंपनी (NIC) से था। अब इसकी जगह इंफोसिस ने प्राइवेट कंपनी गोडिजिट (GoDigit) को अपना नया ग्रुप हेल्थ इंश्योरेंस प्रोवाइडर चुना है। यह जानकारी मनीकंट्रोल द्वारा एक्सेस एक इंटर्नल मेल से मिली है। कंपनी ने NIC से नाता क्यों तोड़ा है, इसके पीछे वजह तो अभी पता नहीं चली है।
