Infosys Layoffs: देश की बड़ी IT कंपनियों से एक इंफोसिस अपने मैसूर कैंपस में 400 ट्रेनीज को नौकरी से निकाल रही है। कंपनी का कहना है कि ये लोग लगातार 3 प्रयासों में भी इवैल्यूशन टेस्ट पास नहीं कर सके हैं। इंफोसिस में ट्रेनीज की यह संख्या अक्टूबर 2024 में शामिल किए गए ट्रेनीज का लगभग आधा है। मामले की जानकारी रखने वालों से पता चला है कि ट्रेनीज को ढाई साल के लंबे इंतजार के बाद नौकरी पर रखा गया था। उनकी जॉइनिंग में देरी मैक्रोइकोनॉमिक स्लोडाउन के कारण थी।