Get App

IRFC Q1 results: सरकारी रेलवे कंपनी को ₹1746 करोड़ का मुनाफा, तीन साल के हाई लेवल पर पहुंचा NIM

IRFC Q1 results: सरकारी रेलवे कंपनी IRFC को जून तिमाही में ₹1,746 करोड़ का प्रॉफिट हुआ है। वहीं, नेट इंटरेस्ट मार्जिन तीन साल में सबसे ऊंचा रहा। जानिए रिजल्ट की पूरी डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Jul 23, 2025 पर 2:05 PM
IRFC Q1 results: सरकारी रेलवे कंपनी को ₹1746 करोड़ का मुनाफा, तीन साल के हाई लेवल पर पहुंचा NIM
जून तिमाही के दौरान IRFC की कुल आय बढ़कर ₹6,918 करोड़ हो गई।

IRFC Q1 results: पब्लिक सेक्टर की इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड (IRFC) ने मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही में ₹1,746 करोड़ का शुद्ध लाभ दर्ज किया है। यह पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 11% अधिक है। कंपनी को यह बढ़त आय में वृद्धि और बेहतर नेट इंटरेस्ट मार्जिन के चलते मिली है।

रेल मंत्रालय के अंतर्गत काम करने वाली इस सरकारी नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी ने पिछले साल अप्रैल-जून तिमाही में ₹1,577 करोड़ का मुनाफा दर्ज किया था।

कुल आय और खर्च में बदलाव

जून तिमाही के दौरान IRFC की कुल आय बढ़कर ₹6,918 करोड़ हो गई। यह पिछले साल इसी अवधि में ₹6,766 करोड़ थी। वहीं, कुल खर्च मामूली रूप से घटकर ₹5,173 करोड़ रहा, जो पहले ₹5,189 करोड़ था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें