जेफ बेजोस (Jeff Bezos) दुनिया के दूसरे सबसे अमीर आदमी है। वह एमेजॉन (Amazon) कंपनी के मालिक हैं। फोर्ब्स के मुताबिक, उनकी मौजूदा संपत्ति करीब 241 अरब डॉलर है। हालांकि आपको यह जानकारी हैरानी हो सकती है कि इतने अमीर होने के बावजूद जेफ बेजोस की एमेजॉन में सालाना सैलरी महज 80,000 अमेरिकी डॉलर है। भारतीय रुपये में यह रकम करीब 67 लाख रुपये सालाना होगी। यहां तक कि उनकी बेस सैलरी में 1998 से अबतक कोई बदलाव नहीं हुआ है।