Jio Financial Services के शेयर 21 अगस्त को स्टॉक मार्केट पर लिस्ट हो गए। उसके बाद शेयरों में गिरावट देखी गई। इसका प्राइस 262 रुपये के डिस्कवर्ड प्राइस से नीचे आ गए हैं। कारोबार के अंत में ये एनएसई पर 5 फीसदी गिरकर 248.90 रुपये के भाव पर बंद हुए। इसके साथ ही जियो फाइनेंशयिल अब Bajaj Finance और Bajaj Finserv के बाद देश की तीसरी सबसे बड़ी फाइनेंशियल सर्विसेज फर्म बन गई है। बजाज फाइनेंस का मार्केट कैप 4,24,445 करोड़ रुपये है। बजाज फिनसर्व का मार्केट कैप 2,34,784 करोड़ रुपये है। जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का मार्केट कैपिटलाइजेशन 1.59 लाख करोड़ रुपये है। इसके बाद लिस्ट में चोलामंडलम इनवेस्टमेंट है, जिसका मार्केट कैप 80000 करोड़ रुपये है। RIL जिस सेक्टर में उतरती है, उसमें बड़े बदलाव लाती है। हम टेलीकॉम और रिटेल सेक्टर में यह देख चुके हैं। सवाल है कि क्या JFS को फाइनेंशियल सेक्टर में वैसी ही कामयाबी हासिल होगी?