Get App

KEI Industries Q1 Results: उम्मीद से बेहतर रहे नतीजे; मुनाफा 30% बढ़ा, रेवेन्यू में भी तगड़ा उछाल

KEI Industries Q1 Results: केबल बनाने वाली KEI इंडस्ट्रीज ने जून तिमाही में अनुमान से बेहतर नतीजे दिए। मुनाफा 30% और रेवेन्यू 25% बढ़ा। मैनेजमेंट ने ग्रोथ को लेकर स्ट्रैटजी भी बताई है। जानिए पूरी डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Jul 22, 2025 पर 7:01 PM
KEI Industries Q1 Results: उम्मीद से बेहतर रहे नतीजे; मुनाफा 30% बढ़ा, रेवेन्यू में भी तगड़ा उछाल
KEI इंडस्ट्रीज की ऑपरेशनल इनकम 25.4% बढ़कर ₹2,590 करोड़ हो गई।

KEI Industries Q1 Results: केबल बनाने वाली दिग्गज कंपनी KEI इंडस्ट्रीज (KEI Industries Ltd) ने मंगलवार, 22 जुलाई को जून तिमाही (Q1FY26) के नतीजे घोषित किए। कंपनी का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 30.4% बढ़कर ₹195.7 करोड़ रहा। यह पिछले साल की समान अवधि में ₹150 करोड़ था। यह प्रदर्शन CNBC-TV18 के ₹179 करोड़ के अनुमान से बेहतर रहा।

रेवेन्यू और ऑपरेटिंग परफॉर्मेंस

KEI इंडस्ट्रीज की ऑपरेशनल इनकम 25.4% बढ़कर ₹2,590 करोड़ हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में ₹2,065 करोड़ थी। यह भी ₹2,412 करोड़ के अनुमान से अधिक रही। EBITDA 17.7% बढ़कर ₹258 करोड़ रहा। यह पिछले साल ₹219 करोड़ था। हालांकि EBITDA मार्जिन 10.4% से घटकर 10% पर आ गया, जबकि अनुमान 10.2% का था।

नया प्लांट: प्रोडक्शन जल्द शुरू होगा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें