KEI Industries Q1 Results: केबल बनाने वाली दिग्गज कंपनी KEI इंडस्ट्रीज (KEI Industries Ltd) ने मंगलवार, 22 जुलाई को जून तिमाही (Q1FY26) के नतीजे घोषित किए। कंपनी का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 30.4% बढ़कर ₹195.7 करोड़ रहा। यह पिछले साल की समान अवधि में ₹150 करोड़ था। यह प्रदर्शन CNBC-TV18 के ₹179 करोड़ के अनुमान से बेहतर रहा।