Get App

Manappuram Finance Q1 Results: मुनाफा 75% घटा, अंतरिम डिविडेंड घोषित

Manappuram Finance Q1 Results: कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया है कि जून 2025 तिमाही में उसकी इंट्रेस्ट इनकम 2235.65 करोड़ रुपये हो गई। मणप्पुरम फाइनेंस ने मैनेजिंग डायरेक्टर वीपी नंदकुमार को बोर्ड का चेयरमैन भी घोषित किया है

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Aug 08, 2025 पर 11:31 PM
Manappuram Finance Q1 Results: मुनाफा 75% घटा, अंतरिम डिविडेंड घोषित
Manappuram Finance के कुल खर्च 2163.42 करोड़ रुपये के रहे।

Manappuram Finance June Quarter Results: गोल्ड लोन NBFC मणप्पुरम फाइनेंस लिमिटेड का अप्रैल-जून 2025 तिमाही में कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा 138.38 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। यह एक साल पहले के मुनाफे 554.62 करोड़ रुपये से 75 प्रतिशत कम है। ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 9 प्रतिशत गिरकर 2262.39 करोड़ रुपये हो गया, जो जून 2024 तिमाही में 2488.22 करोड़ रुपये था।

कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया है कि जून 2025 तिमाही में उसकी इंट्रेस्ट इनकम 2235.65 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले 2386.08 करोड़ रुपये थी। कुल खर्च 2163.42 करोड़ रुपये के रहे, जो जून 2024 तिमाही में 1759.13 करोड़ रुपये के थे।

0.50 रुपये का अंतरिम डिविडेंड घोषित

Manappuram Finance के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 0.50 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड की घोषणा की है। रिकॉर्ड डेट 14 अगस्त 2025 है। इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे डिविडेंड पाने के हकदार होंगे। इससे पहले कंपनी ने 9 मई को 0.50 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया था। रिकॉर्ड डेट 15 मई 2025 थी। फरवरी में 1 रुपये के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें