Manappuram Finance June Quarter Results: गोल्ड लोन NBFC मणप्पुरम फाइनेंस लिमिटेड का अप्रैल-जून 2025 तिमाही में कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा 138.38 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। यह एक साल पहले के मुनाफे 554.62 करोड़ रुपये से 75 प्रतिशत कम है। ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 9 प्रतिशत गिरकर 2262.39 करोड़ रुपये हो गया, जो जून 2024 तिमाही में 2488.22 करोड़ रुपये था।