केसोराम इंडस्ट्रीज लिमिटेड की चेयरपर्सन मंजूश्री खेतान का निधन हो गया है। बी के बिड़ला समूह के अधिकारियों ने कहा कि 65 वर्षीय खेतान का बीमारी के बाद उनके कोलकाता स्थित घर में निधन हो गया। न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, अक्टूबर, 1998 में केसोराम बोर्ड में शामिल होने के बाद खेतान ने अपने पिता उद्योगपति बसंत कुमार बिड़ला (B K Birla) के निधन के बाद जुलाई, 2019 में चेयरपर्सन की भूमिका संभाली। खेतान, बसंत कुमार बिड़ला की छोटी बेटी थीं। साल 2013 में खेतान को एग्जीक्यूटिव वाइस चेयरमैन बनाया गया था।