हाल ही में खबर आई कि रियल एस्टेट कंपनी ट्रिबेका डेवलपर्स ने पुणे में 2,500 करोड़ रुपये के कमर्शियल प्रोजेक्ट ‘ट्रंप वर्ल्ड सेंटर’ के विकास के लिए कुंदन स्पेसेज के साथ साझेदारी की है। इसके साथ ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से जुड़ी कंपनी ट्रंप ऑर्गेनाइजेशन भारतीय कमर्शियल स्पेस में कदम रखने जा रही है। करीब 4.3 एकड़ में बनने वाले इस प्रोजेक्ट के तहत 16 लाख वर्ग फुट क्षेत्र का विकास होगा। इससे 2,500 करोड़ रुपये का सेल्स रेवेन्यू जनरेट होने का अनुमान है। ट्रंप ऑर्गेनाइजेशन भारत में रेजिडेंशियल सेक्टर में पहले से है। देश में मुंबई और पुणे में दो ट्रंप ब्रांडेड रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट कंप्लीट हो चुके हैं, कोलकाता और गुरुग्राम में 2 रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट अंडर कंस्ट्रक्शन हैं और पुणे में नए ट्रंप वर्ल्ड सेंटर प्रोजेक्ट की घोषणा हुई है।