Get App

Kalyan Jewellers की स्टेबल रेटिंग को मूडीज ने इस कारण लिया वापस, बिकवाली के चलते शेयर गिरकर बंद

वैश्विक रेटिंग एजेंसी मूडीज ने देश की दूसरी सबसे बड़ी ज्वैलर कल्याण ज्वैलर्स (Kalyan Jewellers) की स्टेबल को रेटिंग को वापस ले लिया है जिसके चलते आज इसके शेयर गिरकर बंद हुए हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 20, 2022 पर 4:07 PM
Kalyan Jewellers की स्टेबल रेटिंग को मूडीज ने इस कारण लिया वापस, बिकवाली के चलते शेयर गिरकर बंद
कल्याण देश की दूसरी सबसे बड़ी ज्वैलर है।

Kalyan Jewellers Share Price: वैश्विक रेटिंग एजेंसी मूडीज ने देश की दूसरी सबसे बड़ी ज्वैलर कल्याण ज्वैलर्स (Kalyan Jewellers) की स्टेबल को रेटिंग को वापस ले लिया है। मूडीज ने आज 20 सितंबर को कल्याण ज्वैलर्स इंडिया की स्टेबल बी2 लांग टर्म कॉरपोरेट फैमिली रेटिंग को वापस लिया। कंपनी ने इंटरनेशनल डेट कैपिटल मार्केट्स में जाने की अपनी योजना को अभी पेंडिंग कर दिया है जिसके चलते मूडीज ने अपनी रेटिंग को वापस लिया है।

शेयरों की बात करें तो इस साल कल्याण ज्वैलर्स ने शानदार प्रदर्शन किया है। पिछले छह महीनों में अब तक इसके शेयर बीएसई पर करीब 60 फीसदी मजबूत हो चुके हैं। आज इंट्रा-डे में यह 100 रुपये के लेवल तक पहुंचा था। हालांकि मूडीज के रेटिंग वापस लेने के बाद इसमें बिकवाली शुरू हुई और आज यह 96.80 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। 15 सितंबर को यह 101.30 रुपये के 52 हफ्ते के रिकॉर्ड ऊंचे स्तर पर पहुंचा था।

Tata Group Stock: टाटा के इस शेयर ने मनवाई दीवाली, महज छह दिन में दोगुना हो गया निवेश

कंपनी की ये थी योजना

सब समाचार

+ और भी पढ़ें