Kalyan Jewellers Share Price: वैश्विक रेटिंग एजेंसी मूडीज ने देश की दूसरी सबसे बड़ी ज्वैलर कल्याण ज्वैलर्स (Kalyan Jewellers) की स्टेबल को रेटिंग को वापस ले लिया है। मूडीज ने आज 20 सितंबर को कल्याण ज्वैलर्स इंडिया की स्टेबल बी2 लांग टर्म कॉरपोरेट फैमिली रेटिंग को वापस लिया। कंपनी ने इंटरनेशनल डेट कैपिटल मार्केट्स में जाने की अपनी योजना को अभी पेंडिंग कर दिया है जिसके चलते मूडीज ने अपनी रेटिंग को वापस लिया है।