वित्त वर्ष 2025 तक भारत में म्यूजिक कंसर्ट का बिजनेस 1,000 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल कर सकता है। कंसल्टिंग फर्म अर्न्स्ट एंड यंग (EY) की रिपोर्ट में यह बात कही गई है। कंसर्ट से जुड़ी इस रिपोर्ट में कहा गया है कि 2018 में भारत में 5,000 से ज्यादा ऑडियंस वाले कंसर्ट की संख्या 200 थी, जो 2025 तक बढ़कर 300 हो जाने का अनुमान है। इसी तरह, 2,000 से 5,000 की ऑडियंस वाले कंसर्ट की संख्या 2018 में 800 थी, जो 2025 तक बढ़कर 1,400 हो सकती है।
