द इंडिया सीमेंट्स लिमिटेड (The India Cements Ltd) के वाइस चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर एन श्रीनिवासन (N Srinivasan) और उनके परिवार ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के चेन्नई टीम की मालिक चेन्नई सुपर किंग्स क्रिकेट लिमिटेड (Chennai Super Kings Cricket Ltd) के प्रमोटर के रूप में वापसी की है। एन श्रीनिवासन और उनके परिवार के कुछ सदस्य भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के राष्ट्रीय और राज्य स्तर के बोर्ड में कई पदों पर बने हुए थे। इसके चलते हितों का टकराव का मामला बना था और उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के प्रमोटर की हैसियत छोड़नी पड़ी थी। हालांकि उनकी वापसी से ऐसा लगता है कि यह हितों के टकराव का मामला अब संभवत: खत्म हो गया है।