Get App

Chennai Super Kings: एन श्रीनिवासन और उनकी बेटी रुपा की 'चेन्नई सुपर किंग्स' के प्रमोटर के तौर पर हुई वापसी

द इंडिया सीमेंट्स लिमिटेड (The India Cements Ltd) के वाइस चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर एन श्रीनिवासन (N Srinivasan) और उनके परिवार ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के चेन्नई टीम की मालिक चेन्नई सुपर किंग्स क्रिकेट लिमिटेड (Chennai Super Kings Cricket Ltd) के प्रमोटर के रूप में वापसी की है

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Sep 08, 2023 पर 4:29 PM
Chennai Super Kings: एन श्रीनिवासन और उनकी बेटी रुपा की 'चेन्नई सुपर किंग्स' के प्रमोटर के तौर पर हुई वापसी
श्रीनिवासन और उनके परिवार के पास चेन्नई सुपर किंग्स की 28.14 प्रतिशत हिस्सेदारी है

द इंडिया सीमेंट्स लिमिटेड (The India Cements Ltd) के वाइस चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर एन श्रीनिवासन (N Srinivasan) और उनके परिवार ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के चेन्नई टीम की मालिक चेन्नई सुपर किंग्स क्रिकेट लिमिटेड (Chennai Super Kings Cricket Ltd) के प्रमोटर के रूप में वापसी की है। एन श्रीनिवासन और उनके परिवार के कुछ सदस्य भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के राष्ट्रीय और राज्य स्तर के बोर्ड में कई पदों पर बने हुए थे। इसके चलते हितों का टकराव का मामला बना था और उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के प्रमोटर की हैसियत छोड़नी पड़ी थी। हालांकि उनकी वापसी से ऐसा लगता है कि यह हितों के टकराव का मामला अब संभवत: खत्म हो गया है।

चेन्नई सुपर किंग्स ने 2022-23 की अपनी सालाना रिपोर्ट में प्रमोटरों की सूची और उनके शेयरहोल्डिंग में बदलाव को लेकर जानकारी दी है। यह बदलाव 'इंडिया सीमेंट्स शेयरहोल्डर ट्रस्ट' की ओर से CSK में अपनी करीब पूरी हिस्सेदारी को इंडिया सीमेंट्स के एलिजिबल प्रमोटर और गैर-प्रमोटरों मे बांटने के बाद किया गया है।

इसके मुताबिक, इंडिया सीमेंट्स शेयरहोल्डर्स ट्रस्ट के पास CSK की हिस्सेदारी वित्त वर्ष 2023 में घटकर 1.76 फीसदी पर आ गई, जो एक साल पहले 30 फीसदी थी। सालाना रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रस्ट ने CSK के 3,84,882 शेयर इंडिया सीमेंट्स के गैर प्रमोटरों और 8.67 करोड़ शेयर प्रमोटरों में बांटा है।

श्रीनिवासन और उनके परिवार के पास अब CSK की 28.14 फीसदी हिस्सेदारी है। हालिया सालाना रिपोर्ट के मुकाबिक, CSK के अब कुल 7 प्रमोटर हैं। इसमें EWS फाइनेंस एंड इन्वेस्टमेंट्स (21.47 प्रतिशत), फाइनेंशियल सर्विसेज ट्रस्ट और सिक्योरिटीज सर्विसेज ट्रस्ट की ट्रस्टी के रूप में रूपा गुरुनाथ (6.48 प्रतिशत), एन श्रीनिवासन (0.14 प्रतिशत), चित्रा श्रीनिवासन (0.02 प्रतिशत), रूपा गुरुनाथ (0.01 प्रतिशत), एस के अशोक बालाजे (0.02 प्रतिशत) और राजम कृष्णमूर्ति (1,940 शेयर) शामिल हैं। इन सातों प्रमोटरों में किसी के भी पास पिछले साल CSK का कोई शेयर नहीं था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें