Nazara Tech News: रेखा झुनझुनवाला (Rekha Jhunjhunwala) के पोर्टफोलियो में शामिल नजारा टेक्नोलॉजीज ऑनलाइन पोकर प्लेटफॉर्म पोकरबाजी (PokerBaazi) की पैरेंट कंपनी मूनशाइन टेक में निवेश करने वाली है। नजारा टेक ने इसका ऐलान कर दिया है। गेमिंग और स्पोर्ट्स मीडिया कंपनी के लिए यह अब तक का सबसे बड़ा निवेश है। इस सौदे के बाद कंपनी की ऑनलाइन स्किल-गेमिंग सेक्टर में स्थिति और मजबूत होगी। यह कंपनी के गेमिंग बिजनेस को बढ़ावा देने की कोशिशों का हिस्सा है। कंपनी के फाउंडर Nitish Mittersain का मानना है कि आने वाले समय में गेमिंग बिजनेस से ही कंपनी को सबसे अधिक मुनाफा हासिल होगा। कंपनी का लक्ष्य पांच साल में रेवेन्यू 10 गुना बढ़ाने का है।
