नोएडा अथॉरिटी (Noida Authority) ने छह कॉमर्शियल बिल्डर की 2700 करोड़ रुपये में नीलामी की है। यह नीलानी ऑनलाइन की गई है। अथॉरिटी ने इसकी जानकारी 15 नवंबर को दी। जानकारी के मुताबिक ये प्लॉट्स एक ही सेक्टर में नहीं हैं बल्कि अलग-अलग सेक्टर्स में हैं और इसका टोटल एरिया 82949 स्क्वॉयर मीटर है। नोएडा अथॉरिटी की तरह से जारी बयान के मुताबिक इस नीलामी में पांच भागीदारों ने हिस्सा लिया था- आदित्य इंफ्राकॉरपोरेशन प्राइवेट लिमिटेड, डिजाइनआर्क इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड, पूर्वांचल प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड, लैविश बिल्डमार्ट प्राइवेट लिमिटेड (M3M) और एवेन्यू सुपरमार्ट लिमिटेड।