Get App

दुनिया के 30 देशों में मिल सकती है भारत के UPI और RuPay कार्ड को मंजूरी, NPCI ने किया हैं संपर्क

यूएई, भूटान और सिंगापुर पहले ही रुपे-आधारित क्रेडिट कार्ड और UPI ऐप को अपना चुके हैं, वहीं नेपाल ने केवल रुपे कार्ड के इस्तेमाल की मंजूरी दी है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 29, 2022 पर 6:01 PM
दुनिया के 30 देशों में मिल सकती है भारत के UPI और RuPay कार्ड को मंजूरी, NPCI ने किया हैं संपर्क
NPCI ने साल 2016 में UPI सिस्टम को विकसित किया था

रुपे-आधारित क्रेडिट कार्ड (RuPay card) और यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) को विदेशों में मंजूरी दिलाने के लिए एनपीसीआई इंटरनेशनल पेमेंट्स लिमिटेड (NIPL) फिलहाल करीब 30 देशों के साथ संपर्क में है। विदेश राज्य मंत्री राजकुमार सिंह शुक्रवार 29 जुलाई को संसद में यह जानकारी दी। NIPL, नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) की इंटरनेशनल इकाई है। बता दें कि NPCI ने ही साल 2016 में भुगतान की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) सिस्टम को विकसित किया था।

मंत्री ने बताया, "NIPL ने विदेशी सरकारों को UPI जैसा पेमेंट सॉल्यूंश बनाने में सहायता करने और एक इंटरोपेरेबल पेमेंट सिस्टम के जरिए उनके डिजिटल पेमेंट के परिृदृश्य को बदलने में मदद देने के इरादे से संपर्क किया है।"

उन्होंने बताया यूपीआई ऐप भारतीय यात्रियों को विदेशों में रूपे कार्ड के जरिए शॉपिंग या खरीदारी करने और तेज व कुशल तरीके से विदेशों से भारत पैसे भेजने या यहां से विदेशों में पैसे भेजने में मदद करेगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें