NTPC-ONGC Deal: देश की दो दिग्गज सरकारी कंपनियों एनटीपीसी (NTPC) और ओएनजीसी (ONGC) की ग्रीन इकाइयों ने मिलकर एक प्रोजेक्ट के लिए सबसे बड़ी बोली लगाई है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी (NTPC Green Energy) और ओएनजीसी ग्रीन एनर्जी (ONGC Green Energy) के ज्वाइंट वेंचर ने अयाना रिन्यूएबल पावर के लिए सबसे बड़ी बोली लगाई है। सूत्रों ने बताया कि इनके ज्वाइंट वेंचर ने 65 करोड़ डॉलर की बोली लगाई। जानकारी के मुताबिक रिन्यूएबल एनर्जी फर्म के लिए ज्वाइंट वेंचर ने जेएसब्ल्यू एनर्जी की बोली को पीछे छोड़ दिया। इस मामले में रॉयटर्स के भेजे गए सवालों का जवाब एनटीपीसी, ओएनजीसी और अयाना रिन्यूएबल ने फिलहाल नहीं दिया है जबकि जेएसडब्ल्यू ग्रुप ने कोई जवाब देने से इनकार कर दिया।
Ayana Renewable Power के बारे में
अयाना रिन्यूएबल पावर सोलर और विंड प्लांट्स ऑपरेट करती है। इस रिन्यूएबल एनर्जी फर्म में क्वासी-सोवरेन वेल्थ फंड नेशनल इनवेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर फंड (NIIF), ब्रिटिश इंटरनेशनल इनवेस्टमेंट फंड और ग्रीन ग्रोथ इक्विटी फंड का निवेश है। इसकी क्षमता सालाना 1600 मेगावॉट की है। इसके अलावा 2500 मेगावॉट की क्षमता के प्रोजेक्ट पर काम शुरू हो चुका है यानी प्रोजेक्ट अंडर कंस्ट्रक्शन हैं। अब ड्यू डिलीजेंस यानी कि सभी कार्यवाही पूरी होने के बाद एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी और ओएनजीसी ग्रीन एनर्जी मिलकर ज्वाइंट वेंचर के जरिए इसकी 100 फीसदी हिस्सेदारी होल्ड करेंगे।
फरवरी में NTPC और ONGC की ग्रीन कंपनियों का बना था ज्वाइंट वेंचर
एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी और ओएनजीसी ग्रीन एनर्जी ने आधी-आधी हिस्सेदारी वाला ज्वाइंट वेंचर शुरू करने के लिए इस साल फरवरी में एक समझौते पर हस्ताक्षर किए थे। यह जानकारी सूत्रों ने ही दी है। बिजली बनाने वाली देश की बड़ी-बड़ी कंपनियां इस समय रिन्यूएबल्स पर बड़ा दांव लगा रही हैं और वे अपनी ग्रीन एनर्जी कैपेसिटी का विस्तार करने पर जोर दे रही हैं। सरकार ने भी कार्बन उत्सर्जन को कम करने के लिए वर्ष 2030 तक रिन्यूएबल कैपेसिटी को 500 गीगावाट बढ़ाने का लक्ष्य तय किया है। अब एनटीपीसी और ओएनजीसी के ग्रीन इकाईयों की बात करें तो इन दोनों की योजना लिस्टिंग की है जिसमें से एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी का 10,000.00 करोड़ रुपये का आईपीओ 19-22 नवंबर खुलने वाला है और शेयर 27 नवंबर को लिस्ट होंगे। वहीं ओएनजीसी ग्रीन एनर्जी भी इसी वित्त वर्ष में आईपीओ लाने की तैयारी में है।