Get App

Ola Electric: ओला ने स्कूटर-बाइक में लगाया अपना बैटरी सेल, फेस्टिव सीजन से पहले कीमतों में की बड़ी कटौती; फोकस में रहेगा स्टॉक

ओला इलेक्ट्रिक ने स्वदेशी 4680 बैटरी सेल को S1 Pro Plus स्कूटर और Roadster X Plus मोटरसाइकिल में लगाया है। इनकी डिलीवरी नवरात्रि से डिलीवरी शुरू होगी। कीमतों में भी कटौती का ऐलान किया है। इसका असर कंपनी के स्टॉक पर दिख सकता है। जानिए पूरी डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Aug 17, 2025 पर 5:04 PM
Ola Electric: ओला ने स्कूटर-बाइक में लगाया अपना बैटरी सेल, फेस्टिव सीजन से पहले कीमतों में की बड़ी कटौती; फोकस में रहेगा स्टॉक
ओला इलेक्ट्रिक का शेयर गुरुवार को 2.96% की गिरावट के साथ 41.70 रुपये पर बंद हुआ।

Ola Electric: ओला इलेक्ट्रिक ने खुद के बनाए 4680 बैटरी सेल का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है। इसे सबसे पहले दो प्रमुख मॉडल- S1 Pro Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर और Roadster X Plus मोटरसाइकल में इंटीग्रेट किया गया है। यह ओला इलेक्ट्रिक की लोकलाइजेशन स्ट्रैटजी में अहम मुकाम है। ओला इलेक्ट्रिक के फाउंडर और चेयरमैन भाविश अग्रवाल ने कहा कि अब स्कूटर के अंदर सब कुछ भारत में ही बना लगा है। इन गाड़ियों नवरात्रि से डिलीवरी शुरू की जाएगी।

दोनों गाड़ियों की कीमत घटाई

ओला इलेक्ट्रिक का S1 Pro Plus अब 1,69,999 रुपये में मिलेगा। वहीं, Roadster X Plus की नई कीमत 1,89,999 रुपये तय की गई है। इससे पहले इनकी कीमत क्रमशः 1,99,999 और 2,24,000 रुपये थी। यह कीमतों में कमी ग्राहकों के लिए बड़ी राहत साबित हो सकती है और देश के ईवी मार्केट में प्रतिस्पर्धा को बढ़ाएगी।

Ola Gigafactory और बैटरी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें