Ola Electric: ओला इलेक्ट्रिक ने खुद के बनाए 4680 बैटरी सेल का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है। इसे सबसे पहले दो प्रमुख मॉडल- S1 Pro Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर और Roadster X Plus मोटरसाइकल में इंटीग्रेट किया गया है। यह ओला इलेक्ट्रिक की लोकलाइजेशन स्ट्रैटजी में अहम मुकाम है। ओला इलेक्ट्रिक के फाउंडर और चेयरमैन भाविश अग्रवाल ने कहा कि अब स्कूटर के अंदर सब कुछ भारत में ही बना लगा है। इन गाड़ियों नवरात्रि से डिलीवरी शुरू की जाएगी।