Time मैगजीन ने OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन (Sam Altman) को 'CEO ऑफ द ईयर' चुना है। टेक इंडस्ट्रीज पर उनके उल्लेखनीय प्रभाव के चलते उन्हें यह खिताब दिया गया है। ऑल्टमैन के मार्गदर्शन में OpenAI, AI रिसर्च में अग्रणी रही है और चैट-जीपीटी-4 के डेवलपमेंट और लॉन्च जैसी बड़ी सफलताएं हासिल की हैं। ऑल्टमैन ने एक यूनिवर्सिटी ड्रॉपआउट से लेकर AI की दुनिया में एक बड़ा नाम बनने तक का सफर तय किया है और यह बेहद असाधारण रहा है। साल 2005 में स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी छोड़ने के बाद उन्होंने सोशल नेटवर्किंग ऐप लूप्ट डेवलप किया।
2006 में इसे 4.3 करोड़ डॉलर में बेच दिया। इसके बाद ऑल्टमैन वाई कॉम्बिनेटर को लीड करने लगे। साल 2015 में उन्होंने OpenAI को शुरू किया। GPT-3 और GPT-4 सहित OpenAI द्वारा पेश किए गए कॉन्सेप्ट का विभिन्न उद्योगों पर गहरा प्रभाव पड़ा है। इन इनोवेशंस से टेक्नोलॉजी के साथ जुड़ने के तरीके में बदलाव आने के साथ-साथ समस्या-समाधान और कंटेंट जनरेशन में नई संभावनाएं भी खुली हैं।
ChatGPT के एक साल में ऑल्टमैन ने क्या-क्या देखा
OpenAI के ChatGPT को लॉन्च हुए एक साल हो चुका है। इस दौरान एक ओर जहां ChatGPT ने बड़े पैमाने पर पॉपुलैरिटी और अडॉप्शन बटोरा, वहीं दूसरी ओर ऑल्टमैन ने वाहवाही के साथ-साथ OpenAI से बर्खास्तगी और फिर वापसी को देखा। OpenAI के बोर्ड ने 17 नवंबर को को-फाउंडर और सीईओ सैम ऑल्टमैन को अचानक से नौकरी से निकाल दिया था, यह कहकर कि उसे ऑल्टमैन की काबिलियत पर भरोसा नहीं है कि वह OpenAI को आगे लेकर जा पाएंगे। इसके बाद Open AI के को-फाउंडर और प्रेसिडेंट ग्रेग ब्रॉकमैन ने भी इस्तीफा दे दिया। साथ ही कुछ ही घंटों के अंदर तीन सीनियर OpenAI रिसर्चर- जैकब पचॉकी, अलेक्जेंडर मैड्री और सिजमन सिदोर ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद माइक्रोसॉफ्ट ने एक नई एडवांस्ड AI रिसर्च टीम को लीड करने के लिए ऑल्टमैन और ब्रॉकमैन को उनके 'साथियों के साथ' अपने यहां नौकरी दे डाली।
दूसरी तरफ OpenAI की ओर से पहले चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर मीरा मुराती और बाद में वीडियो स्ट्रीमिंग साइट Twitch के को-फाउंडर एम्मेट शीयर को नया अंतरिम CEO बनाए जाने की खबर सामने आई। लेकिन फिर अचानक से पूरा सिनेरियो तब बदल गया, जब ऑल्टमैन और ब्रॉकमैन की OpenAI में वापसी हो गई।