अमेरिकी पिज्जा चेन पापा जॉन्स इंटरनेशनल (Papa John's International) ने 2025 में भारतीय बाजार में वापसी की योजना बनाई है। पापा जॉन्स साल 2017 में भारत से यह कहते हुए बाहर निकल गई थी कि उसके रेस्टोरेंट, ब्रांड और फ्रेंचाइजी की अपेक्षाओं को पूरा करने में सक्षम नहीं हैं। इस बीच प्रतिद्वंद्वी Domino's Pizza और Pizza Hut पॉपुलर हो चुके हैं क्योंकि भारतीय तेजी से इंटरेशनल कुजीन को जगह दे रहे हैं।