Get App

Paytm Payments Bank : विजय शेखर शर्मा फिर से बनेंगे चेयरमैन, एक साल की नियुक्ति के लिए मिली RBI की मंजूरी

One97 Communications ने मार्च तिमाही में अपने घाटे में कटौती की है। फिनटेक फर्म का कंसोलिडेटेड नेट लॉस घटकर 168 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 761 करोड़ रुपये और पिछली तिमाही में 392 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था

Curated By: Shubham Thakurअपडेटेड May 24, 2023 पर 3:13 PM
Paytm Payments Bank : विजय शेखर शर्मा फिर से बनेंगे चेयरमैन, एक साल की नियुक्ति के लिए मिली RBI की मंजूरी
पेटीएम के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर विजय शेखर शर्मा फिर से पेटीएम पेमेंट्स बैंक के चेयरमैन नियुक्त होंगे।

Paytm Payments Bank : पेटीएम के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर विजय शेखर शर्मा फिर से पेटीएम पेमेंट्स बैंक के चेयरमैन नियुक्त होंगे। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने इसके लिए पेटीएम पेमेंट्स बैंक को मंजूरी दे दी है। विजय शेखर शर्मा को एक साल के लिए पार्ट-टाइम चेयरमैन के रूप में नियुक्त किया जाएगा। फिनटेक कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंजों को एक रेगुलेटरी फाइलिंग में यह जानकारी दी है। आज बुधवार को पेटीएम के शेयर 0.58 फीसदी की गिरावट के साथ 715.95 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहे हैं।

कंपनी का बयान

पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस ने रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा, "हमें सूचित किया गया है कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (PPBL) को 23 मई 2023 से शुरू होने वाले तीसरे कार्यकाल के लिए विजय शेखर शर्मा को PPBL के पार्ट टाइम चेयरमैन के रूप में फिर से नियुक्त करने के लिए आरबीआई से मंजूरी मिल गई है। यह नियुक्ति 1 साल की अवधि के लिए होगी।" वर्तमान में वन97 कम्युनिकेशंस की PPBL में 49 फीसदी हिस्सेदारी है। इसके अलावा, शेष हिस्सेदारी विजय शेखर शर्मा के पास है।

मार्च तिमाही में घाटा हुआ कम

सब समाचार

+ और भी पढ़ें