Paytm Payments Bank : पेटीएम के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर विजय शेखर शर्मा फिर से पेटीएम पेमेंट्स बैंक के चेयरमैन नियुक्त होंगे। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने इसके लिए पेटीएम पेमेंट्स बैंक को मंजूरी दे दी है। विजय शेखर शर्मा को एक साल के लिए पार्ट-टाइम चेयरमैन के रूप में नियुक्त किया जाएगा। फिनटेक कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंजों को एक रेगुलेटरी फाइलिंग में यह जानकारी दी है। आज बुधवार को पेटीएम के शेयर 0.58 फीसदी की गिरावट के साथ 715.95 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहे हैं।