Get App

Paytm को फिलहाल फंडिंग की जरूरत नहीं, कंपनी के CFO ने AGM में दी जानकारी

Paytm के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर मधुर देवड़ा ने एनुअल जनरल मीटिंग में शेयरधारकों से कहा कि कंपनी के पास 8300 करोड़ रुपये का कैश बैलेंस है, ऐसे में कंपनी को फिलहाल फंडिंग की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा, हमारे ऊपर कोई कर्ज नहीं है और हमारा बैलेंस शीट भी हेल्दी है

Edited By: Shubham Singh Thakurअपडेटेड Sep 12, 2023 पर 9:11 PM
Paytm को फिलहाल फंडिंग की जरूरत नहीं, कंपनी के CFO ने AGM में दी जानकारी
मोबाइल पेमेंट फर्म Paytm को निकट भविष्य में फंडिंग की जरूरत नहीं है।

मोबाइल पेमेंट फर्म Paytm को निकट भविष्य में फंडिंग की जरूरत नहीं है। यह कहना है कंपनी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, प्रेसिडेंट और ग्रुप चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर मधुर देवड़ा का। उन्होंने कंपनी की एनुअल जनरल मीटिंग में शेयरधारकों से कहा कि कंपनी के पास 8300 करोड़ रुपये का कैश बैलेंस है, ऐसे में कंपनी को फिलहाल फंडिंग की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा, “हमारे ऊपर कोई कर्ज नहीं है और हमारा बैलेंस शीट भी हेल्दी है।"

Paytm के CEO का बयान

Paytm के फाउंडर और CEO विजय शेखर शर्मा ने कहा कि कंपनी ने हाल ही में कई साउंडबॉक्स डिवाइस लॉन्च किए हैं, जिससे पता चलता है कि कंपनी भारतीय मर्चेंट्स और कंज्यूमर्स की जरूरतों को समझती है। शर्मा ने आगे कहा, "हम भारत में हर छोटी दुकान के लिए टेक्नोलॉजी लेकर आ रहे हैं और अधिक से अधिक इनोवेटिव पेमेंट डिवाइस के साथ हर तिमाही में अपने बिजनेस का विस्तार कर रहे हैं। हमारा मानना है कि एक छोटे मर्चेंट को एक बार सही टेक्नोलॉजी और फाइनेंशियल सर्विसेज तक पहुंच मिल जाने पर वह भारत का सच्चा विकास इंजन बन सकता है। यहीं पर नौकरियाँ पैदा की जानी हैं और हम अपने देश में इनक्लुसिव ग्रोथ को बढ़ावा दे रहे हैं।"

कंपनी ने लॉन्च किया नया पेमेंट डिवाइस

सब समाचार

+ और भी पढ़ें