आर्थिक अनिश्चितता के चलते पर्सनल कंप्यूटर (PC) की बिक्री पर भारी असर पड़ा है। लगातार चौथी तिमाही जुलाई-सितंबर 2022 में पीसी की बिक्री में रिकॉर्ड गिरावट आई। रिसर्च फर्म गार्टनर के मुताबिक सितंबर 2022 तिमाही में दुनिया भर में डेस्कटॉप और लैपटॉप कंप्यूटर्स के शिपमेंट्स में 19.5 फीसदी की गिरावट आई।
पिछले दो दशकों में यह सबसे बड़ी गिरावट है। गार्टनर के मुताबिक टॉप-5 वेंडर्स में सबसे अधिक 28 फीसदी की गिरावट HP के लिए रही। वहीं सितंबर 2022 तिमाही में शिपमेंट्स में 15 फीसदी की गिरावट के बावजूद लेनोवो ग्रुप सबसे बड़ी पीसी कंपनी बनी रही।
अभी स्थिति सुधरने के आसार नहीं
कंप्यूटर्स की बिक्री में यह भारी गिरावट ऐसे समय में हुई जब वैश्विक टेक इंडस्ट्री में भारी उथल-पुथल मची थी। इसके अलावा अब पिछले हफ्ते अमेरिका ने चीन को चिप और तकनीकी निर्यात पर भी प्रतिबंध लगा दिए हैं जिससे आगे भी झटका लगने की आशंका है। इन प्रतिबंधों के चलते ताइवान की दिग्गज चिप कंपनी ताइवान सेमीकंडक्टर मैन्यूफैक्चरिंग के शेयरों में मंगलवार को सबसे बड़ी गिरावट रही।
पहले ही मांग में कमी की थी आशंका
पीसी वेंडर्स और एडवांस्ड मैक्रो डिवाइसेज इंक जैसे बड़े सप्लायर्स पहले ही इस साल 2022 में सुस्ती की चेतावनी दे चुके थे। उन्होंने महामारी के बाद वर्क फ्रॉम होम और ऑनलाइन लर्निंग में गिरावट के बाद इस डिमांड को रिप्लेस करने के लिए नए ग्रोथ की जरूरत बताई थी।
कोरोना से पहले के मुकाबले शिपिंग के आंकड़े बेहतर हैं और हायरिंग भी ट्रैक पर है जिससे कॉमर्शियल डिमांड पॉजिटिव दिख रही है लेकिन वैश्विक टेक मार्केट एनालिस्ट फर्म Canalys के मुताबिक आर्थिक चुनौतियों के चलते कारोबार और व्यक्तिगत इस्तेमाल के लिए आईटी पर खर्च प्रभावित होगा।
अगले साल की दूसरी छमाही में रिकवरी की उम्मीद
Canalys के सीनियर एनालिस्ट ईशान दत्त के मुताबिक मांग में गिरावट से सिर्फ वेंडर्स नहीं परेशान हैं बल्कि सप्लाई चेन के सभी स्टेकहोल्डर्स चिंतित हैं। इंटेल और एएमडी का कारोबार कमजोर हुआ है और आईसी से लेकर मेमोरी बनाने वाली कंपनियां उत्पादन घटा रही हैं। दत्त के मुताबिक अगले साल की दूसरी छमाही जुलाई-दिसंबर 2023 में रिकवरी की उम्मीद है।