ऑनलाइन पेमेंट और ट्रांजैक्शन सर्विस उपलब्ध कराने वाले प्लेटफॉर्म फोनपे (PhonePe) ने 12 बिलियन डॉलर से ज्यादा की वैल्युएशन पर 350 मिलियन डॉलर की फंडिंग हासिल की है। फोनपे को यह फंडिंग जनरल अटलांटिक से मिली है। इस फंडिंग के साथ ही फोनपे अब भारत का सबसे अमीर फिनटेक बन गया है। 19 जनवरी को जारी किए गए बयान में कंपनी ने कहा कि वह मौजूदा समय में किस्तों के तहत 1 अरब डॉलर तक की रकम जुटाएगी। बता दें कि Moneycontrol ने अक्टूबर 2022 में ही इस बात का अनुमान लगाया था कि PhonePe जनरल अटलांटिक से 12 बिलियन डॉलर तक की फंडिंग जुटा सकता है।