Get App

PhonePe को मिली 350 मिलियन डॉलर की फंडिंग, बनी भारत की सबसे बड़ी फिनटेक फर्म

PhonePe को 350 मिलियन डॉलर की फंडिग मिली है। फोनपे को यह फंडिंग 12 बिलियन से ज्यादाकी वैल्युएशन पर जनरल अटलांटिंक से मिली है। इस फंडिंग के साथ ही फोनपे अब भारत की सबसे बड़ी फिनटेक फर्म भी बन गई है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 19, 2023 पर 1:21 PM
PhonePe को मिली 350 मिलियन डॉलर की फंडिंग, बनी भारत की सबसे बड़ी फिनटेक फर्म
PhonePe को 350 मिलियन डॉलर की फंडिग मिली है

ऑनलाइन पेमेंट और ट्रांजैक्शन सर्विस उपलब्ध कराने वाले प्लेटफॉर्म फोनपे (PhonePe) ने 12 बिलियन डॉलर से ज्यादा की वैल्युएशन पर 350 मिलियन डॉलर की फंडिंग हासिल की है। फोनपे को यह फंडिंग जनरल अटलांटिक से मिली है। इस फंडिंग के साथ ही फोनपे अब भारत का सबसे अमीर फिनटेक बन गया है। 19 जनवरी को जारी किए गए बयान में कंपनी ने कहा कि वह मौजूदा समय में किस्तों के तहत 1 अरब डॉलर तक की रकम जुटाएगी। बता दें कि Moneycontrol ने अक्टूबर 2022 में ही इस बात का अनुमान लगाया था कि PhonePe जनरल अटलांटिक से 12 बिलियन डॉलर तक की फंडिंग जुटा सकता है।

इस तरह से फंडिग हासिल करती है फोनपे

बता दें कि फोनपे ने इस फंडिग के लिए फ्लिपकार्ट की तर्ज पर स्पिन ऑफ तरीके को फॉलो किया है। फोनपे अब फ्लिपकार्ट (Flipkart) के रैंक में शामिल होने वाला एक डेकर्न स्टार्टअप बन गया है। बता दें कि डेकोर्न स्टार्टअप वह होते हैं जिनकी वैल्यू 10 मिलियन डॉलर से ज्यादा हो। फोनपे की वैल्युएशन यूनिकॉर्न कंपनी Razorpay की वैल्युएशन जो कि 7.5 बिलियन है उससे भी ज्यादा हो गई है। कंपनी ने 19 जनवरी को एक बयान में कहा, फोनपे फंड का उपयोग बुनियादी ढांचे में निवेश करने के लिए करेगा, जिसमें डाटा सेंटर्स का विकास भी शामिल है।

कंपनी कर रही है ये प्लनिंग

सब समाचार

+ और भी पढ़ें