इटली के जानेमाने लग्जरी फैशन हाउस Prada ने इटली की ही एक और लग्जरी फैशन कंपनी Versace को खरीद लिया है। इसके लिए सौदा 1.375 अरब डॉलर में हुआ है। वर्साचे की पेरेंट कंपनी कैप्री होल्डिंग्स है। सौदे में वर्साचे के कर्ज की खरीद भी शामिल है। इस कदम से इटली के दो बड़े फैशन हाउस अब एक हो गए हैं। प्राडा की शुरुआत 1913 में मारियो प्राडा ने की थी। वहीं वर्साचे को जियानी वर्साचे ने 1978 में शुरू किया था। साल 2018 में वर्साचे को Michael Kors ग्रुप को 2.15 अरब डॉलर बेचा गया था। बाद में माइकल कोर्स का नाम कैप्री होल्डिंग्स हो गया। कंपनी ने वर्साचे को वर्साचे परिवार और ब्लैकस्टोन से खरीदा था।