Get App

10 टॉप सरकारी बैंकों की सैलरी मिलाकर भी HDFC Bank के सीईओ से आधी, FY25 में सबसे तगड़ा हाइक मिला किसे?

Banks Head Salary: सरकारी बैंकों और प्राइवेट बैंकों में सैलरी का गैप वित्त वर्ष 2025 में भी बना रहा। एचडीएफसी बैंक के सीईओ की सैलरी देश के 10 सबसे बड़े सरकारी बैंकों के सीईओ की सैलरी मिलाकर भी दोगुने से अधिक रही। वहीं प्राइवेट बैंकों में बात करें तो सबसे अधिक सैलरी कोटक महिंद्रा बैंक के सीईओ को मिली लेकिन सबसे तगड़ा हाइक एचडीएफसी बैंक के सीईओ को मिली

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Jul 18, 2025 पर 12:22 PM
10 टॉप सरकारी बैंकों की सैलरी मिलाकर भी HDFC Bank के सीईओ से आधी, FY25 में सबसे तगड़ा हाइक मिला किसे?
वित्त वर्ष 2025 में प्राइवेट सेक्टर बैंक के प्रमुखों की सैलरी में सालाना आधार पर 4-12% का इजाफा हुआ था।

Banks Head Salary: वित्त वर्ष 2025 में प्राइवेट सेक्टर बैंक के प्रमुखों की सैलरी में सालाना आधार पर 4-12% का इजाफा हुआ था। प्राइवेट बैंकों की सालाना रिपोर्ट का मनीकंट्रोल ने एनालिसिस किया और पाया कि वित्त वर्ष 2025 में सालाना आधार पर सबसे अधिक सैलरी एचडीएफसी बैंक के सीईओ की बढ़ी तो दूसरी तरफ सबसे अधिक सैलरी कोटक महिंद्रा बैंक के सीईओ को मिली। एचडीएफसी बैंक के सीईओ शशिधर जगदीशन की बात करें तो उनकी सैलरी वित्त वर्ष 2025 में सालाना 11.96% उछलकर ₹12.08 करोड़ पर पहुंच गई। इसमें उन्हें ESOP (एंप्लॉयी स्टॉक ओनरशिप प्लान) के तहत दिए गए 2,12,052 शेयर शामिल नहीं हैं।

वहीं वित्त वर्ष 2025 में सबसे अधिक सैलरी कोटक महिंद्रा बैंक के सीईओ अशोक वासवानी को मिली। उन्हें वित्त वर्ष 2025 में ₹12.95 करोड़ का पैकेज मिला। उन्हें कोटक बैंक का हेड 1 जनवरी 2024 को बनाया गया था और जनवरी-मार्च 2024 में उन्हें ₹1.62 करोड़ की सैलरी मिली थी। इससे पहले कोटक महिंद्रा के प्रमोटर और पूर्व सीएमडी उदय कोटक को वित्त वर्ष 2023 में ₹1 की टोकन सैलरी मिली थी।

बाकी प्राइवेट बैंक के सीईओ की कितनी बढ़ी सैलरी?

वित्त वर्ष 2025 में एचडीएफसी बैंक के सीईओ शशिधर जगदीशन की सैलरी 11.96% उछलकर ₹12.08 करोड़ पर पहुंच गई तो कोटक महिंद्रा बैंक के सीईओ अशोक वासवानी को ₹12.95 करोड़ का पैकेज मिला। इस दौरान एक्सिस बैंक के सीईओ अमिताभ चौधरी की सैलरी 0.2% उछलकर ₹9.11 करोड़ और आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के सीईओ वी वैद्यनाथन 4.53% बढ़कर ₹5.55 करोड़ पर पहुंच गया। अब ईएसओपी की बात करें तो अशोक वासवानी को वित्त वर्ष 2025 में इसके तहत 51,813 स्टॉक ऑप्शंस (FY24 में 51,813), अमिताभ चौधरी को 2,59,429 स्टॉक ऑप्शंस (FY24 में 3,13,300), वी वैद्यनाथन को 24,20,626 स्टॉक ऑप्शंस (FY24 में 30,59,514) मिले। आईसीआईसीआई बैंक और यस बैंक ने अभी वित्त वर्ष 2025 की सालाना रिपोर्ट नहीं जारी की है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें