Banks Head Salary: वित्त वर्ष 2025 में प्राइवेट सेक्टर बैंक के प्रमुखों की सैलरी में सालाना आधार पर 4-12% का इजाफा हुआ था। प्राइवेट बैंकों की सालाना रिपोर्ट का मनीकंट्रोल ने एनालिसिस किया और पाया कि वित्त वर्ष 2025 में सालाना आधार पर सबसे अधिक सैलरी एचडीएफसी बैंक के सीईओ की बढ़ी तो दूसरी तरफ सबसे अधिक सैलरी कोटक महिंद्रा बैंक के सीईओ को मिली। एचडीएफसी बैंक के सीईओ शशिधर जगदीशन की बात करें तो उनकी सैलरी वित्त वर्ष 2025 में सालाना 11.96% उछलकर ₹12.08 करोड़ पर पहुंच गई। इसमें उन्हें ESOP (एंप्लॉयी स्टॉक ओनरशिप प्लान) के तहत दिए गए 2,12,052 शेयर शामिल नहीं हैं।