Get App

PVR Inox Q1 Results: मल्टीप्लेक्स चेन का कम हुआ घाटा, बॉलीवुड-हॉलीवुड फिल्मों से कमाई में जोरदार उछाल

PVR Inox Q1 Results: PVR Inox का जून तिमाही में घाटा घटकर 54 करोड़ रुपये रहा। बॉलीवुड और हॉलीवुड फिल्मों की जबरदस्त कमाई से बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में उछाल आया। मल्टीप्लेक्स चेन ने तिमाही में 20 नए स्क्रीन जोड़े। जानिए रिजल्ट और स्टॉक्स का पूरा हाल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Aug 06, 2025 पर 2:57 PM
PVR Inox Q1 Results: मल्टीप्लेक्स चेन का कम हुआ घाटा, बॉलीवुड-हॉलीवुड फिल्मों से कमाई में जोरदार उछाल
PVR Inox के मुताबिक जून तिमाही में 10 फिल्मों ने 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया।

PVR Inox Q1 Results: मल्टीप्लेक्स चेन PVR Inox ने 30 जून 2025 को समाप्त पहली तिमाही (Q1FY26) के नतीजों का ऐलान कर दिया है। कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट लॉस घटकर 54 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 179 करोड़ रुपये था। कंसोलिडेटेड रेवेन्यू इस अवधि में 23% बढ़कर 1,469 करोड़ रुपये हो गया। यह पिछले साल 1,191 करोड़ रुपये था। 6 अगस्त को दोपहर 1:45 बजे कंपनी के शेयर 1% गिरकर 1,026 रुपये पर कारोबार कर रहे थे।

मैनेजिंग डायरेक्टर अजय बिजली ने कहा कि FY26 की शुरुआत सकारात्मक रही। पहली तिमाही में ऑपरेशनल व फाइनेंशियल मेट्रिक्स में मजबूत वृद्धि दर्ज की गई। उन्होंने बताया कि अच्छी और स्थिर कंटेंट लाइन-अप के चलते वर्ष के बाकी हिस्से के लिए भरोसा बढ़ा है। हिंदी, हॉलीवुड और क्षेत्रीय सिनेमा की मजबूत फिल्मों की पाइपलाइन को देखते हुए FY26 प्रदर्शनी व्यवसाय के लिए मजबूत वर्ष साबित हो सकता है।

बॉक्स ऑफिस पर दमदार प्रदर्शन

PVR Inox के मुताबिक जून तिमाही में 10 फिल्मों ने 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया। इनमें से तीन फिल्मों की कमाई 200 करोड़ रुपये से अधिक रही। बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सालाना आधार पर 38% बढ़ा। इसमें Raid 2, Sitaare Zameen Par, Kesari Chapter 2, Housefull 5 और Jaat शामिल हैं। इनमें से तीन फिल्मों ने 200 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें