PVR Inox Q1 Results: मल्टीप्लेक्स चेन PVR Inox ने 30 जून 2025 को समाप्त पहली तिमाही (Q1FY26) के नतीजों का ऐलान कर दिया है। कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट लॉस घटकर 54 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 179 करोड़ रुपये था। कंसोलिडेटेड रेवेन्यू इस अवधि में 23% बढ़कर 1,469 करोड़ रुपये हो गया। यह पिछले साल 1,191 करोड़ रुपये था। 6 अगस्त को दोपहर 1:45 बजे कंपनी के शेयर 1% गिरकर 1,026 रुपये पर कारोबार कर रहे थे।