Get App

Ayodhya Ram Mandir : राम मंदिर उद्घाटन पर 5 लाख दीयों से रोशन होंगे दिल्ली के 700 बाजार, CTI का बयान

Ayodhya Ram Mandir : गोयल ने कहा कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सभी दुकानदार उत्साहित हैं। शहर के हर कोने में उत्साह देखा जा सकता है। उन्होंने कहा कि सदर बाजार, चांदनी चौक, मालीवाड़ा, किनारी बाजार, करोल बाग, गांधी नगर और टैंक रोड जैसे प्रमुख बाजारों से सामान दूसरे शहरों में भेजा जा रहा है

Edited By: Shubham Singh Thakurअपडेटेड Jan 21, 2024 पर 9:37 PM
Ayodhya Ram Mandir : राम मंदिर उद्घाटन पर 5 लाख दीयों से रोशन होंगे दिल्ली के 700 बाजार, CTI का बयान
अयोध्या में सोमवार को राम मंदिर उद्घाटन के अवसर पर राष्ट्रीय राजधानी के 700 बाजारों में 5 लाख से अधिक दीये जलाए जाएंगे।

Ayodhya Ram Mandir : अयोध्या में सोमवार को राम मंदिर उद्घाटन के अवसर पर राष्ट्रीय राजधानी के 700 बाजारों में 5 लाख से अधिक दीये जलाए जाएंगे। लोकल ट्रेडर्स बॉडी चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (CTI) ने रविवार को यह जानकारी दी। सीटीआई के चेयरमैन ब्रजेश गोयल और अध्यक्ष सुभाष खंडेलवाल ने बयान में कहा, “उत्साह के कारण राम मंदिर से संबंधित सामानों जैसे झंडे, मॉडल, पोशाक, बिल्ले और तस्वीरों की मांग चार गुना हो गई है।”

गोयल का बयान

गोयल ने कहा कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सभी दुकानदार उत्साहित हैं। शहर के हर कोने में उत्साह देखा जा सकता है। उन्होंने कहा, “हमने पांच लाख से अधिक दीये जलाकर बाजार को रोशन करने का निर्णय लिया है।” उन्होंने कहा कि सदर बाजार, चांदनी चौक, मालीवाड़ा, किनारी बाजार, करोल बाग, गांधी नगर और टैंक रोड जैसे प्रमुख बाजारों से सामान दूसरे शहरों में भेजा जा रहा है।

22 जनवरी को उद्घाटन

सब समाचार

+ और भी पढ़ें