Ayodhya Ram Mandir : अयोध्या में सोमवार को राम मंदिर उद्घाटन के अवसर पर राष्ट्रीय राजधानी के 700 बाजारों में 5 लाख से अधिक दीये जलाए जाएंगे। लोकल ट्रेडर्स बॉडी चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (CTI) ने रविवार को यह जानकारी दी। सीटीआई के चेयरमैन ब्रजेश गोयल और अध्यक्ष सुभाष खंडेलवाल ने बयान में कहा, “उत्साह के कारण राम मंदिर से संबंधित सामानों जैसे झंडे, मॉडल, पोशाक, बिल्ले और तस्वीरों की मांग चार गुना हो गई है।”
