पेमेंट प्रोसेसिंग कंपनियों- रेजरपे (Razorpay) और कैशफ्री (Cashfree) को पेमेंट एग्रीगेटर के तौर पर काम करने के लिए रिजर्व बैंक से फाइनल मंजूरी मिल गई है। कैशफ्री ने 10 दिसंबर को लिंक्डइन पर लिखा, 'हमें पेमेंट एग्रीगेटर के तौर पर काम करने के लिए रिजर्व बैंक से अंतिम मंजूरी मिल गई है। हमें इस बात का ऐलान करते हुए खुशी हो रही है कि हम अब कैशफ्री पेमेंट गेटवे पर बिजनेस की ऑनबोर्डिंग कर रहे हैं।'