रिजर्व बैंक ने लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (LIC) को HDFC बैंक में 9.99 पर्सेंट हिस्सेदारी खरीदने की मंजूरी दे दी है। केंद्रीय बैंक ने 25 जनवरी को चिट्ठी जारी कर यह मंजूरी दी। LIC ने इस सिलसिले में कुछ समय पहले आवेदन दिया था। रिजर्व बैंक ने LIC से कहा है कि कंपनी को बैंक में यह हिस्सेदारी एक साल के भीतर यानी 24 जनवरी 2025 तक यह हिस्सेदारी खरीद लेनी चाहए। इसके साथ ही, एलआईसी (LIC) को यह सुनिश्चित करना होगा कि एलआईसी में HDFC बैंक की हिस्सेदारी 9.99 पर्सेंट से ज्यादा नहीं हो।