रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने पब्लिक सेक्टर के बैंक ऑफ बड़ौदा को मोबाइल ऐप ‘BoB World’ पर नए ग्राहक जोड़ने से रोक दिया है। आरबीआई ने कहा कि यह कार्रवाई ग्राहकों को एप्लिकेशन पर शामिल करने के तरीके में देखी गई कुछ चिंताओं के बाद की गई। RBI ने कहा कि बैंक को यह सुनिश्चित करने को कहा गया है कि मौजूदा ‘बॉब वर्ल्ड’ ग्राहकों को इस निलंबन के चलते किसी तरह की समस्या नहीं आए।
