लगभग 15 महीने के इंतजार के बाद, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने फिनटेक फर्म PayU को पेमेंट एग्रीगेटर (PA) के रूप में काम करने और नए मर्चेंट्स को फिर से अपने साथ जोड़ने के लिए सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। PayU में दिग्गज कंपनी प्रोसस का भी निवेश है। जनवरी 2023 में RBI ने जटिल कॉरपोरेट स्ट्रक्चर के कारण PA के तौर पर काम करने की PayU की एप्लीकेशन को स्वीकार नहीं किया था और कंपनी को इसके लिए फिर से आवेदन करने का निर्देश दिया था।