Get App

RBI ने 5 को-ऑपरेटिव बैंकों पर लगाया जुर्माना, नियमों का पालन नहीं करने के चलते कार्रवाई

RBI ने द कालूपुर कमर्शियल को-ऑपरेटिव बैंक पर 26.60 लाख रुपये, कराड अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक पर 13.30 लाख रुपये, जनता को-ऑपरेटिव बैंक पर 5 लाख रुपये, प्रगति महिला नागरिक सहकारी बैंक पर 1 लाख रुपये और जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक पर 75,000 रुपये का जुर्माना लगाया है

Edited By: Shubham Singh Thakurअपडेटेड Mar 21, 2024 पर 8:10 PM
RBI ने 5 को-ऑपरेटिव बैंकों पर लगाया जुर्माना, नियमों का पालन नहीं करने के चलते कार्रवाई
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 21 मार्च को कहा कि उसने नियम तोड़ने वाले पांच को-ऑपरेटिव बैंकों पर मॉनेटरी पेनल्टी लगाया है।

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 21 मार्च को कहा कि उसने नियम तोड़ने वाले पांच को-ऑपरेटिव बैंकों पर मॉनेटरी पेनल्टी लगाया है। इनमें प्रगति महिला नागरिक सहकारी बैंक, जनता को-ऑपरेटिव बैंक, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक, कराड अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक और द कालूपुर कमर्शयल को-ऑपरेटिव बैंक शामिल हैं।

किस पर कितना जुर्माना

केंद्रीय बैंक ने द कालूपुर कमर्शियल को-ऑपरेटिव बैंक पर 26.60 लाख रुपये, कराड अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक पर 13.30 लाख रुपये, जनता को-ऑपरेटिव बैंक पर 5 लाख रुपये, प्रगति महिला नागरिक सहकारी बैंक पर 1 लाख रुपये और जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक पर 75,000 रुपये का जुर्माना लगाया है।

क्या है जुर्माने की वजह?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें