भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 21 मार्च को कहा कि उसने नियम तोड़ने वाले पांच को-ऑपरेटिव बैंकों पर मॉनेटरी पेनल्टी लगाया है। इनमें प्रगति महिला नागरिक सहकारी बैंक, जनता को-ऑपरेटिव बैंक, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक, कराड अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक और द कालूपुर कमर्शयल को-ऑपरेटिव बैंक शामिल हैं।